श्री राधे कृष्ण गौशाला: निःस्वार्थ गोसेवा का प्रेरक अभियान
श्री राधे कृष्ण गौ शाला जहां बिना सरकारी सहायता के 120 गौ वंश की सेवा कार्य किया जा रहा है
वेद लक्षणा भगवती स्वरूपा गौ माता के चरणों में नमन करते हुए श्री राधा कृष्ण गौशाला कृष्णा नगर आला खेड़ी का परिचय करवाते हुए बहुत ही हर्ष है कि वेद लक्षणा गोवंश के लिए प्राण लेवा बीमारी लम्पी के दौरान आला खेड़ी गांव के गो भक्तों को गौ माता की ऐसी हालत नहीं देखी गई और गांव के गो भक्तों , गौ सेवकों के सहयोग से 1100 गौ माता को जो कि आसपास की गौशालाओं में थी वहां पर जाकर लगभग 250000 रुपए मूल्य की औषधि बनाकर गौ माता को खिलाई गई वह गो भक्तों ने प्रण लिया कि जब तक लम्पी बीमारी नहीं जाएगी तब तक एक समय भोजन का व्रत लिया इस व्रत के फल स्वरुप और कान्हा जी की कृपा से दिसंबर 2022 में गांव में परम पूज्य हरे कृष्णा संत राकेश जी पुरोहित सीओ साहब चित्तौड़गढ़ का पदार्पण हुआ और उनके मुखारविंद से एक दिवसीय गौ कृपा भक्ति संध्या का आयोजन हुआ श्री राधे कृष्ण भगवान की प्रेरणा एवं संत श्री राकेश जी पुरोहित के मुख से जैसे ही निकला की आला खेड़ी गांव में एक गौशाला होनी चाहिए तभी वहां उपस्थित सभी भक्तों को ऐसी प्रेरणा हुई और सभी ने एक स्वर में गौशाला के लिए हां कर दी इस समय दिनांक 27 12 2022 मंगलवार को मध्य रात्रि में राकेश जी पुरोहित के मुखारविंद से गौशाला की घोषणा हुई और वहां पर उपस्थित आलाखेड़ी के गो भक्तों द्वारा लगभग चार लाख की राशि गौशाला हेतु समर्पित की गई गौशाला की जो राशि प्राप्त हुई उस गौशाला बनाने की तैयारी प्रारंभ हो गई और उसी कड़ी में पूरे गांव में मिलकर 8 जनवरी 2023 को गौशाला का भूमि पूजन परम पूज्य स्वामी श्री ब्रह्मानंद जी रामायणी के कर कमल से किया गया गो सेवकों के दिन रात के प्रयासों से और सभी ने एक टीम के रूप में कार्य करते हुए बंजरऔर वीरान पड़ी भूमि को मात्र चार महीना में ही गौशाला का स्वरूप दे दिया और इस नई बनी गौशाला में दिनांक 7 मई 2023 को दो गौ माता के साथ परम पूज्य स्वामी श्री अनंतराम जी ,श्री ब्रह्मानंद जी और यज्ञ मणि जी महाराज के सानिध्य में गौ माता का प्रवेश गौशाला में करवाया गया और गौ माता के प्रवेश के साथ ही गौशाला का शुभारंभ भी हो गया बहुत सारी परेशानियां जिससे गोपालक अनजान थे एक-एक कर अपने पांव गौ शाला में फंसारने लगी सबसे बड़ी समस्या आर्थिक समस्या थी उसके बाद गौ माता के लिए छाया की व्यवस्था ,पानी की व्यवस्था ,चारे की व्यवस्था उनके इलाज की व्यवस्था यह सारी परेशानियों का समाधान कान्हा जी की कृपा और भक्तों के प्रयास से धीरे-धीरे होने लगा 2023 के अंत तक 40 गोवंश की सेवा गौशाला में होने लगी फिर एक बार सभी
गोभक्तों ने प्रयास कर गौ शाला में भागवत कथा का आयोजन करवा कर लगभग 40 गांव से गौ माता के लिए मायरे मंगवा कर एक इतिहास रचा जनवरी 2024 के इस आयोजन में लगभग आसपास के 50 गांव और पूरे क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया और इस बड़े आयोजन के होने से लोगों की भावना के साथ-साथ अपेक्षाएं भी गौशाला के प्रति बढ़ने लगी और निरंतर गोवंश गौशाला में आने लगा जून 2024 तक गौशाला में गोवंश की संख्या 95 हो गई जैसे-जैसे गौ माता की संख्या बड़ी वैसे-वैसे व्यवस्थाएं भी बढ़ाई गई अब तक गौशाला में चारा घर का निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका था और सारी व्यवस्थाएं सुधार हो गई थी की बरसात की शुरुआत हो गई और एकदम से गौशाला में गोवंश की बढ़ोतरी हो गई एक साथ गौ माता आने से गौशाला की सारी व्यवस्थाएं चरमरा गई फिर से टीम को प्रयास करना पड़ा और उधार में टीन सेट लाकर के सेट बनवाया गया और गौ माता को बरसात से बचने के लिए व्यवस्था की गई उनको खाने के लिए व्यवस्थाएं की गई लेकिन फिर भी गौशाला में अत्यधिक कीचड़ हो जाने के कारण गौ माताएं बीमार हो गई और बहुत इलाज के बाद भी 25 गौ माता को हम नहीं बचा पाए और वह गोलोक को प्यारी हो गई जिसका अफसोस हमें जिंदगी पर रहेगा अभी गौशालाओं में 120 गौ माता की पूर्ण व्यवस्था पूर्ण सेवा भाव के साथ सेवा कार्य हो रहा है एक बालाजी के मंदिर की स्थापना गौशाला में की जा चुकी है और को प्रवेश वाली गौ माता का देहांत हो जाने के कारण उसकी समाधि वर्तमान में गौशाला में बनाई जा रही है इतने बड़े इस पुनीत कार्य में आप सभी हिस्सेदार बने और इस पुनीत कार्य में सहयोग करें गौ माता की सेवा हमारी टीम के द्वारा पूरी ही लगन मेहनत ईमानदारी और सेवा भाव के साथ उनका माता मानते हुए सेवा की जा रही है आप भी इस पुनीत कार्य का हिस्सा बने आपसे यथा शक्ति जो भी सहयोग बना सके वह सहयोग गौशाला हेतु अवश्य करें और गौ माता को बचाने की हमारी इस मुहीम में सहायक बने गोमता आप सबका मंगल करें किसी आशा ओर विश्वास के साथ कि आप सब निरंतर गौ सेवा से जुड़े रहेंगे आपका सबका साधुवाद